Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक मामले मिले

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक मामले मिले

0
296

Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में एकबार फिर कोरोना आतंक मचा रहा है. आलम ये रहा कि आज महाराष्ट्र में अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए. राज्‍य में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 58 लोगों की मौत हो गई. महाराष्‍ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्‍यादा मामले हैं. महाराष्‍ट्र में कोरोना मृत्‍यु दर 2.22 % है. Maharashtra Covid-19

इससे पहले, बुधवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए थे और 84 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी. देश में आ रहे कुल मामलों में सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र से ही है.Maharashtra Covid-19

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1276 नए मामले मिले, 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत

मुंबई में 2877 नए मामले

उधर मुंबई में एकबार फिर चिंता बढ़ती जा रही है. मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोना के अब तक 3,52,835 मामले आए हैं. हालांकि इसमें से 3,21,947 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. मुंबई में फिलहाल 18,424 सक्रिय मामले हैं. अब तक मुंबई में 11,555 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. Maharashtra Covid-19

देश में 35 हजार से ज्यादा नए मामले

उधर देश के कई और राज्यों से भी कोरोना के नए मामले भारी संख्या में सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में तीन माह के बाद कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 172 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं 172 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 216 हो गई है. Maharashtra Covid-19

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें