Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र के 36 में से 28 जिलों में कोरोना का आतंक, अमरावती में 8 मार्च तक लॉकडाउन

महाराष्ट्र के 36 में से 28 जिलों में कोरोना का आतंक, अमरावती में 8 मार्च तक लॉकडाउन

0
241

Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र पर एकबार फिर कोरोना का गंभीर संकट मंडरा रहा है. आलम ये है कि राज्य के 36 में से 28 जिलों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. इसी बीच खबर है कि अमरावती शहर में जारी लॉकडाउन को अब एक हफ्ते आगे तक बढ़ा दिया गया है. अमरावती में सोमवार को लॉकडाउन खत्म होना था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 8 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. Maharashtra Covid-19 Update

वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार अमरावती और अचलपुर शहर के साथ अब अंजनगांव सुर्जी शहर में भी लाकडाउन लगाने की बात कही गई है. अंजनगांव सुर्जी शहर में कोरोना के ज्यादा केस होने के कारण कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है. Maharashtra Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: लेडी गागा के चोरी हुए डॉगी मिले,ढूंढ़ने वाले के लिए रखा था 3.65 करोड़ का इनाम

इससे पहले इन दोनों शहरों में 21 फरवरी को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद जब आज स्थिति की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान सरकार ने पाया कि अमरावती जिले और अचलपुर में फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया. Maharashtra Covid-19 Update

सोलापुर में लापरवाही

महाराष्ट्र के सोलापुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नियमों के पालन में भारी लापरवाही बरती जा रही है. शुक्रवार सुबह सब्जी मंडी में सब्जियों की नीलामी के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई. वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. इसके अलावा महाराष्ट्र के लातूर, हिंगोली, परभणी, नादेड़ जैसे इलाकों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. Maharashtra Covid-19 Update

मुंबई में शुक्रवार के दिन कोरोना वायरस के 1,034 नए मामले सामने आए हैं. इस खतरनाक वायरस के कारण मुंबई में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 11,461 हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मुंबई में लगातार तीसरे दिन 1000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस सामने आए. Maharashtra Covid-19 Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें