Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र में फिर कोरोना मचा रहा कत्लेआम, 24 घंटे में 84 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में फिर कोरोना मचा रहा कत्लेआम, 24 घंटे में 84 लोगों की मौत

0
946

Maharashtra Covid-19 Update: देश में कोरोना से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र में एकबार फिर इस महामारी ने खतरे की घंटी बजा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 23,179 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इस साल महाराष्ट्र में एक दिन में दर्ज होने वाली संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है. इस दौरान 84 लोगों की मौत हुई है.  Maharashtra Covid-19 Update

राज्य में अब तक 23,70,507 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 21,63,391 लोग ठीक हो चुके हैं. 53,080 लोगों की मौत हुई है. इस समय राज्य में 1,52,760 मरीजों का इलाज चल रहा है. Maharashtra Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1122 नए मामले मिले, 61 मरीजों की हालत गंभीर

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 28,903 नए मामलों में 71.10 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं. मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों से केवल महाराष्ट्र के ही 61.8 प्रतिशत मामले हैं. Maharashtra Covid-19 Update

गुजरात की स्थिति भी बिगड़ी

गुजरात में कोरोना संक्रमण एकबार फिर विकराल रूप धारण कर चुका है. एक लंबे अर्से बाद राज्य में एक दिन में 1100 से ज्यादा नए मामले मिले हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1122 नए मामले सामने आए. इस दौरान तीन और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई. Maharashtra Covid-19 Update

आज 775 लोगों ने कोरोना को हराया. राज्य में अब तक 2,71,433 लोगों ने कोरोना को हराया है. हालांकि नए मामलों में तेजी के बाद कोरोना से रिकवर होने की दर 96.54 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

सक्रिय मामलों की बात करें तो वर्तमान में 5310 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 61 की हालत नाजुक होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं 5249 लोगों की हालत स्थिर है. आज राज्य में तीन लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4430 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें