Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र में बढ़ा डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा, अब तक 66 मामले दर्ज, 5 की मौत

महाराष्ट्र में बढ़ा डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा, अब तक 66 मामले दर्ज, 5 की मौत

0
1083

मुंबई: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि भारत कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल रहा है. लेकिन संभावित तीसरी लहर का खतरा आज भी बरकरार है. जानकारों की मानें तो भारत में पाया जाने वाला डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर की वजह बन सकता है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि इस नए वेरियंट का खतरा महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक 66 लोग डेल्टा प्लस वेरिएंट की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 5 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. Maharashtra Delta Plus Variant 

महाराष्ट्र में बढ़ा डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस संस्करण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 66 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में, डेल्टा प्लस संस्करण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. रत्नागिरी जिले में दो और मुंबई में एक बीड और रायगढ़ में एक-एक मौत की जानकारी सामने आ रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित 66 मरीजों में से सात की उम्र 18 साल से कम है. Maharashtra Delta Plus Variant 

चपेट में आ चुकी है टीका लगवाने वाली महिला Maharashtra Delta Plus Variant 

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत का पहला मामला रत्नागिरी जिले में आया जहां एक 80 वर्षीय महिला की संक्रमण से मौत हो गई थी. उसके बाद मुंबई की एक 63 वर्षीय महिला की मौत हुई थी. इस महिला ने कोरोना के दोनो टीके लगवा चुकी थी. Maharashtra Delta Plus Variant 

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 38 हजार 667 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 478 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 21 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 30 हजार 732 हो गई है. Maharashtra Delta Plus Variant 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/taliban-india-threat/