Gujarat Exclusive > देश-विदेश > साकीनाका रेप केस: महाराष्ट्र सरकार पीड़िता के परिजन को देगी 20 लाख रुपया मुआवजा

साकीनाका रेप केस: महाराष्ट्र सरकार पीड़िता के परिजन को देगी 20 लाख रुपया मुआवजा

0
704

मुंबई: मुंबई के साकीनाका इलाके में रहने वाली रेप पीड़िता की इलाज के दौरान बीते दिनों मौत हो गई थी. 32 वर्षीय रेप पीड़िता का घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले खैरानी रोड पर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया था. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मुंबई बलात्कार और हत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार ने पीड़िता के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.

साकीनाका रेप मामले पर मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने कहा कि हमने आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया था, उस पर हमने एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट लगाया है. उसकी 21 तारीख तक पुलिस कस्टडी भी मिल गई है. उसने अपना गुनाह कबूल किया है. जो हथियार इस्तेमाल किया गया था वह भी बरामद कर लिया गया है.

मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने आगे कहा कि एक महीने में चार्जशीट चली जाएगी. अगले 15-20 दिन में हमारी जांच हो जाएगी. जो सैंपल्स लैब में जाएंगे उसमें थोड़ा समय लग सकता है. पीड़ित महिला के परिवार के लिए शासकीय योजनाओं और CM राहत फंड मिलाकर कुल 20 लाख का मुआवजा प्रोसेस किया जाएगा और अलग-अलग स्टेज में दिया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-4-storey-building-collapses/