Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अहमदनगर अस्पताल आग मामला, महाराष्ट्र सरकार मृतकों के परिजनों को देगी पांच लाख मुआवजा

अहमदनगर अस्पताल आग मामला, महाराष्ट्र सरकार मृतकों के परिजनों को देगी पांच लाख मुआवजा

0
143

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला में मौजूद सिविल अस्पताल में आग लगने से 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. अहमदनगर कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने घटना की पुष्टि की है. आग सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी. इस घटना में 10 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. जबकि 6 मरीज गंभीर रूप से जल गए है. घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

अहमदनगर ज़िला अस्पताल में लगी आग की घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा महाराष्ट्र सरकार आग की घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. डीसी को घटना की जांच करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ज़िला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग पर शोक व्यक्त किया और घटना की जांच के आदेश दिया है.

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि अहमदनगर के सरकारी अस्पताल के ICU यूनिट में आग लगने से 10 लोगों की मृत्यु हुई. एक गंभीर रूप से घायल है. हम जांच करेंगे कि अस्पताल का ‘फायर ऑडिट’ किया गया था कि नहीं. जो दोषी होंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी. मृतक के पिरजनों को CM आर्थिक मदद देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक अस्पताल में आग लगने से हुए लोगों की मृत्यु से दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना. घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-lpg-price-hike-attack-modi-government/