भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में महाराष्ट्र कोरोना से प्रभावित राज्यों की लिस्ट में पहले पायदान पर बना हुआ है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आकड़ों के मुकाबिक महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 147741 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 6, 931 लोगों की मौत हुई है. वहीं 77453 लोग इस बीमारी को मात देने में कामयाब हुए. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा फैसला किया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण को फैलाव को रोकने के लिए दिन रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है इस फैसले के तहत कोरोना की वजह से मरने वाले वाले पुलिसकर्मियों के परिवार का सरकारी आवास उनसे खाली नहीं कराया जाएगा. जबतक कि मरने वाले पुलिसकर्मी की रिटायरमेंट की डेट नहीं आ जाती.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सरकार ने ये फैसला मानवता के आधार पर लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से पुलिसकर्मी की मौत होने के बाद परिवार को परेशान होने की जरुरत नहीं है. उनके परिवार को सरकारी आवास खाली नहीं करना होगा जबतक की मरने वाले पुलिसकर्मी की रिटायरमेंट की तारीख नहीं आ जाती.
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में जारी कोरोना कोहराम की वजह से अब तक राज्य में 54 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 हजार 326 पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिन रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों लिए बड़ा ऐलान किया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/not-only-petrol-and-diesel-corona-also-remained-a-record-highest-number-of-cases-recorded-in-last-24-hours/