Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी के बीच आज होगी अहम बैठक, सरकार बनाने को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी के बीच आज होगी अहम बैठक, सरकार बनाने को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

0
335

बीजेपी के साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई लड़ने वाली शिवसेना इस मुद्दे पर अभी तक अड़ी हुई है. वह इस मुद्दे पर बीजेपी के साथ-साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से भी नाता तोड़ चुकी है और केंद्र सरकार में शामिल अपने मंत्री अरविंद सावंत का भी इस्तीफ़ा करवा चुकी है. पहले यह कहा जा रहा था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार चाहते हैं कि राज्य में ढाई-ढाई साल के लिए शिवसेना और एनसीपी का मुख्यमंत्री बने. लेकिन अब इस विषय पर सहमति बनने की ख़बरें हैं और बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को देने के साथ ही एनसीपी और कांग्रेस से एक-एक डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.

महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार की दिल्ली में बैठक होनी है. पहले यह मुलाक़ात रविवार को होनी थी लेकिन यह टल गयी थी. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार गठन को लेकर सहमति बन गई है और ख़ुद शरद पवार कह चुके हैं कि इन तीन दलों की सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी. लेकिन सरकार गठन की तसवीर सोनिया-पवार की मुलाक़ात के बाद ही साफ़ हो पाएगी.

रविवार को एनसीपी ने भी पुणे में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई. बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर बैठक में चर्चा हुई और शरद पवार और सोनिया गाँधी की मुलाक़ात में भी इसे लेकर बातचीत होगी. मलिक ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन जल्द से जल्द ख़त्म कर सरकार का गठन होना चाहिए। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि सरकार गठन के मुद्दे पर शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं के बीच भी बैठक होगी और देखा जाएगा कि दोनों दल साथ आगे बढ़ सकते हैं या नहीं.