Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, हरकत में स्वास्थ्य विभाग

कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, हरकत में स्वास्थ्य विभाग

0
497

महाराष्ट्र के कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. ठाणे जिला के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 मुर्गियों की अचानक मौत हो गई है. इस मामले को लेकर ठाणे जिला के कलेक्टर राजेश जे. नार्वेकर ने कहा कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उनके नमूने पुणे की एक लैब में भेजे दिए हैं.

मीडिया से बात करते हुए ठाणे के डीएम और कलेक्टर राजेश जे. नार्वेकर ने कहा कि ठाणे ज़िले के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 मुर्गियों की अचानक मौत हो गई, बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उनके नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं.

कलेक्टर राजेश जे. नार्वेकर ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को मारा जाएगा. ज़िला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उपाय करने का आदेश दिया गया है.

मामला सामने आने के बाद जिला पशुपालन विभाग अन्य पक्षियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपाय शुरू कर दिया है. जबकि केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय को बर्ड फ्लू के मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-blast-accused-acquitted-in-supreme-court-challenge/