Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने योगी पर बोला हमला, जनरल डायर की तरह बर्ताव करने का लगाया आरोप

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने योगी पर बोला हमला, जनरल डायर की तरह बर्ताव करने का लगाया आरोप

0
321

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पलटवार किया है. नवाब मलिक ने सीएम योगी की तुलना जनरल डायर से की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवाब मलिक ने कहा, जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने ‘मरने को आएंगे तो जिंदा कैसे जाएंगे’ वाला बयान दिया, ऐसा बयान लोकतंत्र में बिल्कुल भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन करना मौलिक अधिकार है. सीएम योगी जनरल डायर की तरह बर्ताव कर रहे हैं. यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

गौरतलब है कि सीएम योगी ने पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान विधानसभा में कहा था कि जो मरना चाहता है, उसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता है. सीएम योगी ने यह भी कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान दंगाइयों ने गोली चलाई और उन्हीं की गोली से प्रदर्शनकारियों की मौत हुई