Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में लगे पोस्टर, सवाल- मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?

दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में लगे पोस्टर, सवाल- मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?

0
763

देश में कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. लेकिन कई राज्यों ने टीके के कमी की वजह से टीकाकरण की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. इस बीच टीके को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इतना ही नहीं कई राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी से वैक्सीन पर सवाल पूछते हुए पोस्टर भी लगाए गए हैं. ताजा मामला सामने आया है मुंबई से जहां पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर्स लगाए गए हैं. Maharashtra PM Modi poster

मुंबई में कांग्रेस ने लगाया पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर Maharashtra PM Modi poster

मुंबई कांग्रेस की ओर से लगे इन पोस्टर्स में लिखा गया है कि ‘मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?’ दिल्ली के बाद कांग्रेस ने महाराष्ट्र में भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर एक पोस्टर जारी किया था. इतना ही नहीं पोस्टर जारी कर इन दोनों नेताओं ने खुद की गिरफ्तारी की मांग भी की थी.

पुलिस की थी गिरफ्तारी Maharashtra PM Modi poster

गौरतलब है कि पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर के मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ज्यादातर लोग पोस्टर-बैनर और प्रिंटिंग की दुकान चलाने वाले हैं. इतना ही नहीं इन 25 लोगों में ऑटो चालकों भी शामिल है. Maharashtra PM Modi poster

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जारी है. इस चरण में 18 साल से ऊपर और 45 साल से कम आयु के लोगों को वैक्सीन देने का काम किया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण कई राज्यों में युवाओं को वैक्सीन नहीं दी जा रही है. वैक्सीन की कमी को लेकर कई राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं. Maharashtra PM Modi poster

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-76/