Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र का CM कौन आज होगा फैसला, नितिन गडकरी से मिले अहमद पटेल

महाराष्ट्र का CM कौन आज होगा फैसला, नितिन गडकरी से मिले अहमद पटेल

0
1239

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी अभी सीएम कौन होगा इस की चर्चा चल रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद वह सरकार नही बना सकी। सरकार गठन के लिए कांग्रेस के नेता अहमद पटेल बीजेपी नेता नितिन गडकरी से मिलने उनके घर पहुंचे।

महाराष्ट्र में सभी पार्टियों ने सरकार की कवायत तेज कर दी है। इस बीच बीजेपी नेता नितिन गडकरी से मिलने के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल उनके घर पहुंचे। हालाकिं, अहमद पटेल ने मुलाकात के पीछे किसानों की समस्याओं को कारण बताया, हालाकिं राजनीतिक जानकार इसे महाराष्ट्र की सियासत से जोड़कर देख रहे हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-शिवसेना के बीच 50-50 फॉर्मूले पर सहमति बनी थी। इस प्रस्ताव के बाद ही दोनों पार्टियां का गठबंधन हुआ था। अब चुनाव बाद बीजेपी अपने वादों से पीछे हट रही है।

शिवसेना के 56 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पास 54 विधायक हैं, वहीं, निर्दलीय विधायकों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा हैं। अगर ये सभी पार्टियां एकसाथ आती हैं तो ये आंकड़ा 170 के करीब पहुंचता है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ी थीं। इस चुनाव में बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है। बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है।