Gujarat Exclusive > राजनीति > राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में BJP की बड़ी जीत, MVA के चौथे उम्मीदवार के हाथ लगी हार

राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में BJP की बड़ी जीत, MVA के चौथे उम्मीदवार के हाथ लगी हार

0
241

नई दिल्ली: देश के 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर कल शुक्रवार को चुनाव हुआ था. मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे के बाद होनी थी. लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में नियमों के उल्लंघन की शिकायतों को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था. जिसकी वजह से मतगणना में करीब 8 घंटे की देरी हुई. लेकिन अब नतीजे सामने आने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है.

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में भाजपा शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 में से तीन सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के खाते में एक-एक सीट गई है. शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेसी उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को भी कामयाबी हासिल हुई है. लेकिन महा विकास अघाड़ी के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके.

राज्यसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व CM और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं. पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिली हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिली हैं. हमारे तीसरे प्रत्याशी भी शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट लेकर चुनकर आए हैं. भाजपा की ताकत आज हमको देखने को मिली है.

इस मौके पर संजय राउत ने कहा कि हमारे दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को पहली वरीयता के सबसे ज्यादा 33 वोट मिले हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया पेचीदा है. दूसरी वरीयता के वोट के आधार पर भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिल गई. हमारा एक वोट अमान्य भी घोषित किया गया.

राज्यसभा चुनाव का नतीजा सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जिस कुशलता के साथ पूरी पार्टी एकजुट होकर लगी थी उन्होंने दिखा दिया कि भाजपा को ही प्रदेश में लोगों ने चुना था. फिर एक बार जनता को मौका मिलेगा और जनता भाजपा के साथ खड़ी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-394/