Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र: वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 की मौत, 8 लापता

महाराष्ट्र: वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 की मौत, 8 लापता

0
937

वर्धा: महाराष्ट्र के अमरावती में एक नाव पलटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे के बाद नदी में डूबने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 8 अब भी लापता पताए जा रहे हैं. हादसा अमरावती में वर्धा नदी में हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव में क्षमता से काफी ज्यादा लोग सवार हो गए थे. 30 लोग को साथ लेकर निकली नाव जैसे ही थोड़े दूर गई पानी का बहाव तेज होने के कारण पलट गई. नाव को डूबता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. वहीं कुछ लोगों ने हादसे की जानकारी जिला प्रशासन को दी.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते असम में भी नाव दुर्घटना हुई थी, जोरहाट में दो नावें आपस में टकरा गई थी जिसकी वजह से एक नाव नदी में पलट गई थी. जिसमें 80 से अधिक लोग मौजूद थे. अधिकांश को बचा लिया गया था जबकि कुछ लोग तैर कर किनारे पहुंच गए थे. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-puff-factory-gas-leak-kills-three/