Maharashtra Weekend Lockdown: महाराष्ट्र में कोरोना के कारण स्थिति खराब हो चली है. इसी बीच महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोविड के लिए सख्त दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है. रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसला लिया गया कि महाराष्ट्र में वीकेंड (शनिवार और रविवार) को लॉकडाउन रहेगा. Maharashtra Weekend Lockdown
वहीं रात 8 से सुबह 7 तक महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा दिनभर धारा 144 लागू रहेगी. एक जगह पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी. यह सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे. Maharashtra Weekend Lockdown
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस शशिकला का निधन, सपोर्टिंग रोल में थी महारत
होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी पार्क बंद रहेंगे. साथ ही थियेटर भी बंद रहेंगे. फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी. मॉल और बार भी बंद करने का फैसला लिया गया है. सरकारी ऑफिस 50 फीसदी की क्षमता के साथ काम करेंगे. धार्मिक स्थल को बंद करने का फैसला किया गया है. Maharashtra Weekend Lockdown
हालांकि, बसों, ट्रेनों, टैक्सियों सहित आवश्यक सेवाओं और परिवहन की अनुमति रहेगी. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी है. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी. Maharashtra Weekend Lockdown
सीएम ने दी थी चेतावनी
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों लॉकडाउन की चेतावनी दी थी. उन्होंने आज कैबिनेट मीटिंग में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की. बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई. मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक हैं.