Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र के रेड जोन इलाकों में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, आज से हरियाणा में पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट शुरू

महाराष्ट्र के रेड जोन इलाकों में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, आज से हरियाणा में पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट शुरू

0
1362

कोरोना से देश के सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार ने रेड ज़ोन इलाकों में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि फिलहाल रेलवे सेवा बंद रखने की सिफारिश की गई है लेकिन मुंबई में बीईएसटी की बसों को शुरू करने के लिए रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर को सौंपी गई है. लॉकडाउन 4.0 में किस तरह की छूट दी जाएगी, इस बारे में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने के बाद उद्धव सरकार फैसला लेगी.

उधर, हरियाणा के 10 जिलों में आज से बस सेवा शुरू हो गई है. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस में 30 लोग ही यात्रा कर सकेंगे. पंचकूला सेक्टर 5 बस स्टैंड से लॉकडाउन के चलते भी यात्रियों को 10 जिलों के रूटों पर सफर करने का मौका मिलेगा. लोगों को ऑनलाइन टिकट कंफर्म होने के बाद ही उन्हें बस में चढ़ने दिया जाएगा. बस में सफर करने वाले यात्री, चालक और परिचालक सभी मास्क लगाकर ही रहेंगे. सभी बसों को सैनिटाइज करने के बाद ही रोड पर चलाया जा रहा है. पंचकूला से बसें अंबाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल, नारनौल, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा के लिए चलेंगी.

वहीं दिल्‍ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क खोलने के संकेत दिए. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने पहले से ही नए यात्रा दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात शामिल हैं, जो लोगों द्वारा, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और केंद्र सरकार से आधिकारिक मंजूरी मिलने के बाद सार्वजनिक परिवहन का उपयोग किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-lice-update/