Gujarat Exclusive > राजनीति > गालीबाज कालीचरण ने बापू पर लगाया वशंवाद के जनक का आरोप, कहा- वह राष्ट्रपिता नहीं हैं

गालीबाज कालीचरण ने बापू पर लगाया वशंवाद के जनक का आरोप, कहा- वह राष्ट्रपिता नहीं हैं

0
574

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाला कालीचरण ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उसे अपने इस बयान के लिए कोई अफसोस नहीं है. इतना ही नहीं बापू को गाली देने वाला संत कालीचरण ने गांधी को वंशवाद का जनक करार दिया. गांधी को देश के बंटवारे का जिम्मेदार ठहराने वाले कालीचरण ने कहा कि देश का पहला प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को नहीं बल्कि सरदार पटेल को बनना चाहिए था. अगर ऐसा होता तो आज भारत आज सोने की चिड़िया होती.

महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाले कालीचरण ने अपने यूट्यूब चैनल पर 8 मिनट 51 सेकेंड का वीडियो जारी करते हुए कहा कि मुझे गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर कोई अफसोस नहीं है. गौरतलब है कि पिछले रविवार को रायपुर में होने वाले धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी को गाली दी थी. इतना ही नहीं गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को नमस्कार करते हुए सराहना की थी. उसके बाद कांग्रेस ने उसके खिलाफ टीकरापार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कालीचरण का एक विवादित बयान अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा “यह भगवाधारी फ़्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को सरेआम गालियाँ दे रहा है, इसे तत्काल अंदर करना चाहिए. गाँधी जी से किसी को वैचारिक मतभेद हो सकता है, पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है. यह अक्षम्य अपराध है.”

अपने ताजा वीडियो में कालीचरण ने महात्मा गांधी पर फिर से हमला बोलते हुए कहा कि गांधी वंशवाद के जनक हैं इसलिए मैं उनको राष्ट्रपिता नहीं मानता. कालीचरण ने कहा कि गांधी ने विश्वासघात किया था इसलिए मेरे हृदय में गांधी के लिए तिरस्कार है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sourav-ganguly-corona-infected/