Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत-चीन तनाव के बीच, जारी है मेजर जनरल लेवल की बातचीत

भारत-चीन तनाव के बीच, जारी है मेजर जनरल लेवल की बातचीत

0
1289

लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात को चीन और भारतीय सेना के बीच होने वाली हिसंक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. चीनी सैनिकों के हरकत से पूरे देश में गुस्से का माहौल दिखाई दे रहा है. लोग सड़क पर उतरकर चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी कर चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए एक बार फिर से मेजर जनरल लेवल की बातचीत शुरू की गई है.

चीन के इस कायराना हरकत के बाद से दोनों देश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं कल सैन्य स्तर पर होने वाली तीन घंटे की बातचीत बेनतीजा साबित हुई थी. जिसके बाद गुरुवार को एक बार फिर से बातचीत का सिलसिला सुबह 10.30 बजे से जारी है.

भारत की ओर से कमांडर मेजर जनरल अभिजीत बापट इस वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार वार्ता में ‘दोनों पक्षों की ओर से हिंसक झड़प का मुद्दा भी उठा. भारत ने क्षेत्र में पीछे हटने की प्रकिया में तेजी लाने को कहा. जिसकी वजह से वार्ता बेनताजी साबित हुआ.

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में ऊंचाई वाले इलाके में एक संकीर्ण पहाड़ी रास्ते पर चीनी सेना द्वारा निगरानी चौकी स्थापित किए जाने की वजह से भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसके बाद चीनी सेना का एक अन्य समूह पत्थरों, कील लगे डंडों, लोहे की छड़ों जैसे घातक हथियारों से लैस होकर लौटे और भारतीय सैनिकों से भिड़ गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/encounter-in-pulwama-jammu-and-kashmir-a-terrorist-killed/