जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर तुर्कवांगम गांव में छुपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों के मुताबिक अभी और भी आतंकी गांव में छुपे है. इसलिए सर्च अभियान जारी है.
मिल रही जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के तुर्कवांगम गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं.मिली जानकारी के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और पूरे गांव का घेरावा शुरू कर दिया. लेकिन खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
जिसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की दोनों ओर काफी देर चली गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए. फिलहाल फायरिंग पूरी तरह से रुकी हुई है. भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है. क्योंकि अभी भी कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिल रही है.
गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में सुरक्षाबलों ने 23 आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में मारे गए हैं आतंकियों में हिजुबल कमांडर जुबैर वानी, शोपियां में पीडीपी एमएलसी का भतीजा कामरान मन्हास और मुनीद उल हक शामिल हैं. तीनों ही आतंकी शोपियां के ही रहने वाले थे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/380-people-died-in-last-24-hours-more-than-10-thousand-corona-cases-registered/