महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी सरकार की आज अग्नि परीक्षा है. शनिवार दोपहर ठीक 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नियमों के खिलाफ सत्र शुरू होने का आरोप लगाया. वहीं प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बहुमत परीक्षण कराया जा रहा है. विधानसभा में काफी हंगामा करने के बाद बीजेपी के सदस्यों ने वॉकआउट किया है.
वहीं उद्धव ठाकरे विधानसभा में बहुमत परीक्षण साबित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई.अशोक चव्हान ने विश्वास प्रस्ताव रखा.
सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक बहुमत परीक्षण
स्पीकर ने फडणवीस के तीनों मुद्दों को खारिज किया
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा
भाजपा विधायकों का सदन में हंगामा
नियम के मुताबिक नहीं चल रही कार्यवाही- फडणवीस
वंदे मातरम् से सत्र की शुरुआत क्यों नहीं
तीनों दलों ने व्हिप जारी किया
इधर प्रोटेम स्पीकर दिलीप वलसे ने सदन से शांति बनाकर कार्यवाही चलने देने की अपील की. शिवेनास, कांग्रेस और एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों को विधानभवन में रहने का निर्देश दिया है. प्रोटेम स्पीकर दिलीप वलसे पाटील बहुमत परीक्षण करवाएंगे. वहीं महा विकास अघाड़ी विधानसभा में 165 विधायकों के समर्थन होने का दावा कर रहा है। विधानसभा में दो दिनों का विशेष सत्र आयोजित किया गया है.
यह सत्र असंवैधानिक है: फडणवीस
सदन से वॉकआउट के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”यह सत्र असंवैधानिक है. प्रो-टेम स्पीकर की नियुक्ति भी असंवैधानिक है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से मांग करेंगे कि यह सारी कार्यवाही निरस्त की जाए.