Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पिछले कुछ वर्षों में मालदीव और भारत के बीच के रिश्ते में नया जोश आया है: PM मोदी

पिछले कुछ वर्षों में मालदीव और भारत के बीच के रिश्ते में नया जोश आया है: PM मोदी

0
230

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की और विशेष साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. उसके बाद हैदराबाद हाउस में भारत और मालदीव के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में मालदीव और भारत के बीच नया जोश आया है और दोनों देशों के बीच नज़दीकियां बढ़ी हैं. आज राष्ट्रपति सोलिह के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई है.”

हैदराबाद हाउस में सुयंक्तु प्रेस वक्तव्य के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने 100 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त लाइन ऑफ क्रेडिट देने का निर्णय भी किया है, ताकि सभी परियोजनाएं समय-बद्ध तरीके से पूरी हो सकें. हमने आज ग्रेटर माले में 4000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स के निर्माण के प्रोजेक्ट्स का समीक्षा भी की है. मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता है कि हम इसके अतिरिक्त 2000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंद महासागर में ट्रांस-नेशनल अपराध, आतंकवाद तथा ड्रग्स तस्करी का खतरा गंभीर है और इसलिए रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और मालदीव के बीच करीबी संपर्क और समन्वय पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है.

संयुक्त बयान जारी करते हुए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि मालदीव-भारत संबंध कूटनीति से परे हैं. यह यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध की पुष्टि है. कोविड महामारी किसी के लिए भी अच्छी नहीं रही, दूसरे देशों की तरह हमें भी अपनी सीमाओं को बंद करना पड़ा जिससे हमारे देश और लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अगर भारत हमें बजटीय, चिकित्सा और कोविशील्ड वैक्सीन के रूप में सहायता नहीं करता तब हमारी आर्थिक रिकवरी बहुत मश्किल से होती.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-lumpy-virus-visit-kutch/