Gujarat Exclusive > राजनीति > मालेगांव ब्लास्ट केस: CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- BJP, संघ और हिंदू नेताओं पर किया झूठा मुकदमा

मालेगांव ब्लास्ट केस: CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- BJP, संघ और हिंदू नेताओं पर किया झूठा मुकदमा

0
524

महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले के एक चश्मदीद गवाह ने स्पेशल NIA में कोर्ट में एक सनसनीखेज खुलासा करके सभी को चौंका दिया है. गवाह ने दावा किया कि महाराष्ट्र एटीएस ने उस पर CM योगी आदित्यनाथ समेत आरएसएस के 5 नेताओं को फंसाने के लिए दबाव बनाया था. गवाह के इस बयान पर सीएम योगी योगी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए देश से माफी मांगने की मांग की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़र्रुख़ाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में सर्वाधिक समय तक शासन किया. उस समय ये कैसे BJP कार्यकर्ता, नेता, RSS नेता, हिंदू नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसाने का काम करते थे. आपने मालेगांव विस्फोट में देखा होगा. कांग्रेस की शरारत देश के ख़िलाफ़ अपराध है और कांग्रेस को मांफी मांगनी चाहिए.

इतना ही नहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस पहले जब सत्ता में थी तो आतंकियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करती थी और ये हिंदू संगठनों पर झूठे मुकदमें दर्ज़ करते थे और आज जब सत्ता से बाहर है तो हर उस कार्य का विरोध करते हैं जो कार्य जनता के हित के लिए हो.

उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार सालों के अंदर हमने प्रदेश में 45 लाख ग़रीबों को एक-एक आवास दिया है. समाजवादी पार्टी की सरकार में एक भी ग़रीब को आवास नहीं मिला था. आवास का पैसा कहां चला गया. अब दीवारों से वहीं पैसा निकल रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-3-student-death-road-accident/