Gujarat Exclusive > यूथ > मल्लिका शेरावत का डांस हुआ वायरल, लॉकडाउन में अपने खास अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस

मल्लिका शेरावत का डांस हुआ वायरल, लॉकडाउन में अपने खास अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस

0
656

रुपहले पर्दे से गायब चल रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को इंस्टाग्राम पर कई मिलियन लोग फॉलो करते हैं और ऐसे में वह हमेशा अपनी लाइफ के बारे में कुछ न कुछ शेयर कर फैन्स को सोशल मीडिया पर बिजी रखती हैं. लॉकडाउन के दौरान भी एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत लगातार अपने वीडियो के जरिए फैन्स को फिटनेस के लिए मोटिवेट करनी की कोशिश कर रही हैं.

मल्लिका का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में मल्लिका बता रही हैं कि डांस के जरिए किस तरह फिट रहा जा सकता है. वीडियो में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रही हैं. मल्लिका शेरावत का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए मल्लिका शेरावत ने कैप्शन में लिखा, “डांस भी फिट और ठीक रहने का एक तरीका है.”

 

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. उनका जन्म हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ था. एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विज्ञापनों में एक्टिंग करके की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ फिल्म से अपना डेब्यू किया. हालांकि, एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को फिल्म ‘ख्वाहिश’ से पहचान मिली. जिसके बाद मल्लिका शेरावत ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. हालांकि पिछले कुछ समय से वह फिल्मी पर्दे से दूर चल रही हैं.