Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल पर बंगाल शासन करेगा, यहां पर गुजरात शासन नहीं करेगा- ममता मुखर्जी

बंगाल पर बंगाल शासन करेगा, यहां पर गुजरात शासन नहीं करेगा- ममता मुखर्जी

0
415

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगमी विधान सभा चुनावों को लेकर पार्टियों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगानी शुरू कर चुकी हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज हुगली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान ममता ने हुगली में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. Mamata Banerjee

रैली के दौरान ममता ने कहा,

“बंगाल पर बंगाल शासन करेगा. बंगाल पर गुजरात शासन नहीं करेगा. मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे. बंगाल पर गुंडे और बदमाश राज नहीं करेंगे.”

तोलाबाज का जवाब

ममता ने तृणमूल की कोलकाता के हुगली में हुई रैली के दौरान कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी देश का सबसे बड़ा दंगाबाज है.” दंगाबाज शब्द का इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी द्वारा इस्तेमाल “तोलाबाज” शब्द का जवाब माना जा रहा है. Mamata Banerjee

ममता बनर्जी ने कहा,

“प्रधानमंत्री होकर झूठ बोल रहे हैं. वो आज हैं कल नहीं रहेंगे. घर के मां-बहनों को कोयला चोर कह रहे हैं. दो तरह के नेता हैं. एक दैत्य, दूसरे दानव. टीएमसी अगर तोलाबाज है तो बीजेपी के लोग दंगाबाज और धंधाबाज हैं.”

ट्रंप से भी बुरा होगा मोदी का हाल

इस दौरान ममता ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी “बुरा समय” पीएम मोदी का इंतजार कर रहा है. ट्रंप नवंबर का राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में गोलकीपर की मुख्य भूमिका में हैं और बीजेपी एक भी गोल करने में कामयाब नहीं होगी. ममता का यह तीखा हमला अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से सीबीआई की पूछताछ के एक दिन बाद आया है. Mamata Banerjee

टीएमसी में शामिल हुए मनोज तिवारी

इस दौरान अभिनेता सयोनी दत्ता, जूने मालिया और क्रिकेटर मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. इन सभी लोगों ने खेला होबे का नारा लगाया, जिसे बीजेपी इस बार चुनौती दे रही है. टीएमसी में शामिल होने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट करके लोगों से समर्थन की देने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज से एक नई यात्रा शुरू होती है. आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है.’ मनोज तिवारी ने राजनीति के लिए अपना अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है. Mamata Banerjee

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें