Gujarat Exclusive > राजनीति > वीडियो: स्कूटर से गिरते-गिरते बचीं ममता बनर्जी, केंद्र सरकार के खिलाफ कर रही थीं प्रदर्शन

वीडियो: स्कूटर से गिरते-गिरते बचीं ममता बनर्जी, केंद्र सरकार के खिलाफ कर रही थीं प्रदर्शन

0
427

Mamata Banerjee: कोलकाता में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस वक्त स्कूटर से गिरते-गिरते बच गईं जब वह केंद्र सरकार के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रही थीं. ममता बनर्जी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ पहुंचीं. Mamata Banerjee

इस वीडियो में वह नीले रंग हेलमेट पहनकर इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने की कोशिश कर रही हैं और एक बार को तो गिरने से बाल-बाल बचती नजर आ रही हैं. गनीमत रही कि इस दौरान उनके साथ सुरक्षा कर्मी मौजूद थे और उन्हें गिरने से बचा लिया. Mamata Banerjee

 

विरोध प्रदर्शन के दौरान स्कूटर राज्य सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फरहाद हकीम चला रहे थे. हालांकि जब मुख्यमंत्री ममता ने जब खुद स्कूटर चलाने की कोशिश की तो वह गिरते-गिरते बचीं. इस दौरान ममता बनर्जी के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्कूटर को संभाल लिया. इसके बाद पूरे रास्ते उनके स्कूटर को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़े रहे. Mamata Banerjee

स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टांग रखी थी, जिसपर ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे. उन्होंने हेलमेट पहन रखा था और हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच सात किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय करते हुए सड़क के दोनों ओर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. Mamata Banerjee

केंद्र पर साधा निशाना

ममता ने इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा, ‘BJP ने नोटबंदी कराई, तेल की कीमतें बढ़ा दीं. मोदी सरकार ने सब कुछ बेच दिया. BSNL से लेकर कोयला तक सब कुछ बिक गया. ये सरकार आम जनता, युवाओं और किसानों की एंटी है. इसे बंगाल से तो दूर रखना ही है, केंद्र से भी हटाना होगा.’ Mamata Banerjee

बुधवार को ही ममता बनर्जी ने हुगली में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने मोदी को देश का सबसे बड़ा दंगाबाज कह दिया. ममता ने कहा कि जैसा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुआ, मोदी के साथ उससे भी बुरा होगा. हिंसा से कुछ हासिल नहीं हो सकता. Mamata Banerjee

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें