Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता बनर्जी ने लिखी विपक्षी नेताओं को चिट्ठी, कहा- भाजपा के खिलाफ हों एकजुट

ममता बनर्जी ने लिखी विपक्षी नेताओं को चिट्ठी, कहा- भाजपा के खिलाफ हों एकजुट

0
494

पश्चिम बंगाल चुनावों को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और अन्‍य विपक्षी नेताओं को पत्र लिखाकर भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. Mamata Banerjee

पत्र में ममता ने लिखा है कि लोकतंत्र पर बीजेपी के हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के बाद साझा संघर्ष करने का वक्‍त आ गया है.  Mamata Banerjee

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने केंद्र से मांगी 10,609 करोड़ की मदद, नहीं मिला एक भी पैसा

ममता का यह लेटर ऐसे समय सामने आया है जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. सख्‍त शब्‍दों वाले करीब सात पेज के इस लेटर में कहा गया है कि समय आ गया है कि बीजेपी की ओर से लोकतंत्र और संविधान पर किए जा रहे ‘हमले’ के खिलाफ एकजुट होकर प्रभावी तरीके से संघर्ष किया जाए और देश के लोगों के सामने विश्‍वसनीय विकल्‍प पेश किया जाए. Mamata Banerjee

सात घटनाओं का जिक्र

विवादित नए कानून जो केंद्र के प्रतिनिधि, दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल को दिल्‍ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ अधिकार देता है, के साथ ही ममता ने ऐसी सात घटनाओं का जिक्र किया है जिसे वे लोकतंत्र और संघीय ढांचे पर बीजेपी का हमला मानती हैं. Mamata Banerjee

ममता ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

इसी बीच आज ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के प्रवक्ता की तरह पेश आने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा, “मैं चुनाव आयोग का आदर करती हूं. लेकिन एक अनुरोध है. आप सिर्फ बीजेपी की सुन रहे हैं. मेरे ऊपर बीजेपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं की तरफ से मंगलवार को हमले किए गए. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.” Mamata Banerjee

सीएम ने आगे कहा, “यह बंगाल है. अगर मैं एक शब्द कहूंगी तो पूरा बंगाल उनका सफाया कर देगा. लेकिन मैं मुक्त और निष्पक्ष चुनाव चाहती हूं. मैं शांतिपूर्ण चुनाव चाहती हूं. इसलिए मैं कुछ नहीं कर रही हूं.” Mamata Banerjee

बता दें कि कल पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. इस चरण में ममता बनर्जी की किस्मत भी दांव पर होगी. वह नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें