Gujarat Exclusive > राजनीति > विशेष पर्यवेक्षक ने सीएम ममता पर हमले के दावे को खारिज किया

विशेष पर्यवेक्षक ने सीएम ममता पर हमले के दावे को खारिज किया

0
405

Mamata Banerjee injury: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने को लेकर विशेष पर्यवेक्षकों की टीम ने शनिवार शाम चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी दी है. सूत्रों के मुताबिक, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक ने चुनाव आयोग में रिपोर्ट दाखिल कर बताया कि मुख्यमंत्री दुर्घटनावश घायल हुई हैं. Mamata Banerjee

सूत्रों के मुताबिक विशेष पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में नंदीग्राम में मुख्यमंत्री पर हमले के दावे को खारिज किया गया है. Mamata Banerjee

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: मंदिर में पानी पीने पर मुस्लिम बच्चे को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया कि ममता बनर्जी को हादसे की वजह से चोट लगी है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सीएम भारी सुरक्षा घेरे में थीं, उन पर हमले के कोई सबूत नहीं है.  पर्यवेक्षकों ने किसी भी तरह के हमले की आशंका को नकार दिया है.  Mamata Banerjee

इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के मामले में चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी. बंगाल सरकार की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में ‘चार-पांच लोगों’ के हमले का जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि इसमें घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है. वहीं मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि जहां पर घटना हुई वहां की कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है. Mamata Banerjee

बता दें कि ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ था, जिसमें उनके गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी गई थी. इस मामले में निर्वाचन आयोग राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है.

15 मार्च को रैली कर सकती हैं ममता

उधर ममता बनर्जी फिर चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी 15 मार्च से जनसभा की शुरुआत करेंगी. ममता 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में रैली करेंगी.

भाजपा की कोर कमेटी की बैठक

उधर दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चल रही बंगाल बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक समाप्त हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप घोष, राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधकारी और राजीव बनर्जी सहित पश्चिम बंगाल बीजेपी के कोर कमेटी के सदस्य शामिल थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सीईसी की बैठक हो रही है जिसमें भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मुहर लग सकती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें