Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता का आरोप- पीएम मोदी ने बंगाल चुनावों के दौरान बांग्लादेश में मांगे वोट

ममता का आरोप- पीएम मोदी ने बंगाल चुनावों के दौरान बांग्लादेश में मांगे वोट

0
567

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सवाल खड़े किए हैं. बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरा पर ममता ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. Mamata Banerjee

ममता ने कहा कि राज्य में चुनाव हो रहा है और पीएम बांग्लादेश में बंगाल पर भाषण दे रहे हैं.  Mamata Banerjee

यह भी पढ़ें: मिसाइल हमला झेलने वाला इजरायली जहाज पहुंचा गुजरात

ममता बर्नजी ने खड़गपुर में आयोजित एक रैली में कहा, “यहां पर चुनाव हो रहा है और वे (पीएम) बांग्लादेश गए हैं और बंगाल पर व्याख्यान दे रहे हैं. यह पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.” Mamata Banerjee

ममता ने आगे कहा- कभी-कभी वे कहते हैं कि ममता बांग्लादेश से लोगों को लेकर आई हैं  और घुसपैठ कराया है. लेकिन वह खुद वोट मार्केटिंग करने के लिए बांग्लादेशे चले गए. Mamata Banerjee

टीएमसी प्रमुख ने आगे कहा,

“लोकसभा 2019 के चुनावों में जब एक बांग्लादेशी अभिनेता ने हमारी रैली में भाग लिया, तो बीजेपी ने बांग्लादेश सरकार से बात की और उसका वीज़ा रद्द कर दिया. जब यहां चुनाव हो रहे हैं, तो आप (पीएम) बांग्लादेश में जाकर एक खास तबके से वोट मांगते हैं. आपको वीजा भी रद्द क्यों नहीं होना चाहिए? हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.”

मतुआ समुदाय से मिले पीएम

दरअसल, बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओरकांडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने मतुआ समुदाय के मंदिर के दर्शन किए और समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला भी मौजूद थे. बता दें कि बंगाल में मतुआ समुदाय के लोगों की जनसंख्या करीब दो करोड़ है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें