Gujarat Exclusive > राजनीति > खड़गपुर में बोलीं ममता- ‘बंगाल में टीएमसी हारी तो यहां BJP के गुंडों का होगा राज’

खड़गपुर में बोलीं ममता- ‘बंगाल में टीएमसी हारी तो यहां BJP के गुंडों का होगा राज’

0
606

Mamata Banerjee Rally: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बंगाल में कई रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम ममता ने एक-दूसरे की पार्टियों पर निशाना साधा. Mamata Banerjee Rally

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की पुरुलिया रैली के बाद खड़गपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि यदि उनकी सत्ता चली गयी, उनकी फिर से बंगाल में सरकार नहीं बनी, तो बंगाल पर बीजेपी के गुंडों का राज हो जायेगा. वे लोग बंगाल के लोगों को यहां से भगा देंगे और बंगाल पर कब्जा कर लेंगे. Mamata Banerjee Rally

यह भी पढ़ें: ‘जज-वकीलों को मिले कोरोना टीकाकरण में प्राथमिकता’, सरकार ने कहा- भेदभाव नहीं कर सकते

रेलवे कर्मियों से अपील

सीएम ममता ने कहा कि वह बाहरी गुंडों के हाथ में बंगाल को नहीं जाने दे सकती हैं. बंगाल पर बीजेपी को कब्जा नहीं करने देंगी. ममता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार रेल को बेचने की कोशिश कर रही है. उन्होंने रेलवेकर्मियों से अपील की कि भाजपा को एक भी वोट मत दीजिएगा. Mamata Banerjee Rally

उन्होंने माओवादियों से भी अपील की. कहा कि इस बार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को एक भी वोट मत दीजिएगा. Mamata Banerjee Rally

मंच पर वीलचेयर पर बैठीं ममता ने जनसभा में उपस्थित भीड़ से कहा कि मेरा आप लोगों से एक निवेदन है. चुनाव के दौरान अगर बीजेपी पैसे बांटती है तो उस पैसे के सामने अपना सिर मत झुकाओ. याद रखें, यह जनता का पैसा है. Mamata Banerjee Rally

पीएम मोदी का सीएम ममता पर निशाना

इससे पहले पुरुलिया में पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट परिवर्तन लाएगा. यह कुछ कर गुजरने का समय है. यह दमनकारी अत्याचारी शासन से मुक्त करने का समय है. अब बंगाल की जनता सोनार बांग्ला के लिए इंतजार नहीं कर सकती. दो मई को दीदी जाएंगी और परिवर्तन होगा. इस दौरान पीएम ने बाटला हाउस एनकाउंटर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की अदालत ने बाटला हाउस का ऐतिहासिक फैसला सुनाया. जनता भूली नहीं है कि दीदी किसके साथ खड़ी थीं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें