Gujarat Exclusive > राजनीति > ‘पान-मसाला खाने वाले और तिलक लगाने वाले गुंडों को यूपी से बंगाल भेजा गया’

‘पान-मसाला खाने वाले और तिलक लगाने वाले गुंडों को यूपी से बंगाल भेजा गया’

0
452

Mamata Banerjee Rally: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति चरम पर है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने विष्णुपुर रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बंगाल में भाजपा तिलक लगाने वाले गूंडे बुला रही है. Mamata Banerjee Rally

ममता बनर्जी ने कहा, ‘पान-मसाला खाने वाले और तिलक लगाने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से चुनाव के पहले यहां समस्या पैदा करने के लिए भेजा गया और वे हमारे लिए बाहरी गुंडे हैं. हम बरसों से बंगाल में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों पर बाहरी होने का ठप्पा नहीं लगाते.’ Mamata Banerjee Rally

यह भी पढ़ें: पीएम के आगे नतमस्तक हुआ भाजपा नेता, मोदी ने पलटकर छू लिए उसी के पांव

पीएम मोदी को झूठा बताया

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी विष्णुपुर रैली में पहुंची थीं. इस दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा कहा और भाजपा पर राज्य में गुंडों को लाने का आरोप लगाया. विष्णुपुर में रैली में ममता ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का बहुत सम्मान करती थी, मुझे नहीं पता था कि वह ऐसे हैं. मैंने पीएम मोदी जैसा झूठा नहीं देखा. यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. कौन हैं गुंडे? आज बीजेपी की प्रताड़ना के कारण यूपी में आईपीएस अधिकारी अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं.’ Mamata Banerjee Rally

उन्होंने कहा कि किसान एक साल से अधिक समय से सड़कों पर हैं. यह पीएम मोदी, अमित शाह और अडानी के तीन सिंडिकेट्स के कारण है. अडानी सारा पैसा और उत्पाद लूट लेंगे, केवल मोदी, शाह और अडानी को खाना मिलेगा. बाकी लोग केवल आंसू बहाएंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. वहीं वोटों की गिनती 2 मई को होगी. Mamata Banerjee Rally

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें