Gujarat Exclusive > राजनीति > अमित शाह के बंगाल दौरे पर ममता बनर्जी का तंज, कहा- दलित नहीं, ब्राह्मण के घर बना था भोजन

अमित शाह के बंगाल दौरे पर ममता बनर्जी का तंज, कहा- दलित नहीं, ब्राह्मण के घर बना था भोजन

0
1016

अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा बंगाल में कामयाबी हासिल करने के लिए आज से ही तैयारी कर रही है.

बीते दिनों पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि राज्य के लोग ममता सरकार से परेशान हो गए हैं. Mamta Banerjee Amit Shah

बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने एक आदिवासी के घर पर भोजन भी किया था.

अमित शाह के बंगाल दौरे को ममता बनर्जी ने बताया दिखावा

पश्चिम बंगाल के चतुर्डिही गांव में गृह मंत्री अमित शाह ने एक आदिवासी भाजपा कार्यकर्ता के घर भोजन किया था. Mamta Banerjee Amit Shah

अब इस मामले को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर करारा हमला बोला है.

ममता ने शाह के दौरे को दिखावा करार देते हुए अमित शाह के अदिवासी के यहां भोजन करने पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका खाना एक ब्राह्मण के घर से बनकर आया था.

यह भी पढ़ें: लव जिहाद पर भड़के शायर मुनव्वर राणा, भाजपा के दो नेताओं को बताया बड़ा लव जिहादी

शाह भोजन पर भी ममता ने उठाया सवाल

दो दिवसीय दौरे पर बंकुरा पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री के दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह सिर्फ दिखावे के लिए यहां आए थे.

इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने जो खाना खाया था वह दलित के हाथ का नहीं था बल्कि एक ब्राह्मण के घर से बनकर आया था. Mamta Banerjee Amit Shah

इतना ही नहीं ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस परिवार ने उनको भोजन करवाया उसका बच्चा बीमार था लेकिन शाह उससे मिले तक भी नहीं और वहां से निकल गए.

ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा को ठीक से पहचानते भी नहीं हैं. Mamta Banerjee Amit Shah

इस मौके पर ममता ने केंद्र सरकार पर मंहगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि आप खाना में आलू चावल भी ना खा पाएं इसलिए केंद्र सरकार ने इसे भी आवश्यकत वस्तु संसोधन अधिनियम से बाहर कर दिया है. Mamta Banerjee Amit Shah

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-visit-bengal/