Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता बनर्जी ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, कहा- हिंसक घटनाओं को नहीं किया जाएगा बर्दास्त

ममता बनर्जी ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, कहा- हिंसक घटनाओं को नहीं किया जाएगा बर्दास्त

0
707

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की तमाम कोशिशों के बाद भी हैट्रिक जीत दर्ज करने वालीं टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने एक बार फिर से राज्य की मुख्यमंत्री बन गई हैं.

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोरोना महामारी के दौरान ममता को राज्यभवन में बिल्कुल सादगी से मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. Mamta Banerjee Bengal CM Oath

मिल रही जानकारी के अनुसार इस खास मौके पर मेहमान बनने के लिए सिर्फ सीमित लोगों को न्योता भेजा गया था.

सादगी के साथ मनाया गया शपथ ग्रहण समारोह Mamta Banerjee Bengal CM Oath

बंगाल विधानसभा की कुल 292 सीटों में से 213 पर शानदार जीत हासिल करने वाली ममता अपना सीट तो नहीं बचा पाईं थी. Mamta Banerjee Bengal CM Oath

लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है और तीसरी बार राज्य की कमान संभाल ली हैं.

शपथ लेने के बाद ममता एक्शन मोड में आ गई और कोरोना महामारी को लेकर एक अहम मीटींग का ऐलान कर दिया.

बंगाल की सीएम के तौर पर ममता की ताजपोशी Mamta Banerjee Bengal CM Oath

बंगाल विधानसभा चुनाव का नतीजा सामने आने के बाद से ही हिंसा की खबरे सामने आ रहीं हैं. भाजपा टीएमसी पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगा रही है.

लेकिन तीसरी बार बंगाल की सीएम बनने वाली ममता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील किया.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार के हिंसक घटना को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी. Mamta Banerjee Bengal CM Oath

ममता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बधाई देते हुए कहा कि मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं.

आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा. हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है.

उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-63/