Gujarat Exclusive > राजनीति > नंदीग्राम चुनाव अधिकारी के जान को था खतरा, CE की वजह से BJP को मिली 77 सीट: ममता बनर्जी

नंदीग्राम चुनाव अधिकारी के जान को था खतरा, CE की वजह से BJP को मिली 77 सीट: ममता बनर्जी

0
1089

पश्चिम बंगाल में 213 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. Mamta Banerjee big charge

ममता ने कहा कि भाजपा बंगाल में 50 सीटों का आंकड़ा भी नहीं पार करने वाली थी. लेकिन चुनाव आयोग के योगदान से आज भाजपा 77 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब हुई है.

इतना ही नहीं ममता ने नंदीग्राम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है.

काउंटिग की अनुमति देने पर चुनाव अधिकारी के जान को था खतरा Mamta Banerjee big charge

कालीघाट स्थित अपने आवास पर नतीजों के एक दिन बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे एक व्यक्ति का SMS मिला जिसमें नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी को लिखा कि अगर वह दोबारा काउंटिग की अनुमति देता है तो उसका जीवन खतरे में पड़ जाएगा. Mamta Banerjee big charge

चार घंटे तक सर्वर डाउन रहा, राज्यपाल ने भी मुझे बधाई दी. लेकिन उसके कुछ ही देर बाद अचानक सब कुछ बदल गया.

ममता ने चुनाव आयोग पर जमकर बोला हमला Mamta Banerjee big charge

इतना ही नहीं ममता ने आगे कहा कि बीजेपी 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती, लेकिन चुनाव आयोग के योगदान से भाजपा को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई.

यह सिर्फ और सिर्फ चुनाव आयोग के योगदान से मुमकिन हुआ है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की सबसे चर्चित सीट का नतीजा सामने आ चुका है. नंदीग्राम में कड़ी टक्कर के बाद ममता बनर्जी को भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने 1900 वोटों से हरा दिया है.

हालांकि इससे पहले खबरें आ रही थी कि ममता चुनाव जीत गई हैं. इन अटकलों के बीच ममता मीडिया के सामने आईं और हार स्वीकार करते हुए अधिकारी के जीत को चुनौती देने का ऐलान किया.

ममता ने कहा मैं न्यायालय जाऊंगी क्योंकि मुझे जानकारी है कि परिणामों की घोषणा के बाद कुछ हेरफेर की गई और मैं उसका खुलासा करूंगी. Mamta Banerjee big charge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-hc-advocates-association-suggestion/