Gujarat Exclusive > राजनीति > भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी की शानदार जीत, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी की शानदार जीत, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

0
1148

भवानीपुर सीट पर टीएमसी की सुप्रीमो बनर्जी को शानदार कामयाबी हासिल हुई है. सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को पराजित कर अपनी कुर्सी को सुरक्षित कर लिया है. ममता को मिली शानदार जीत के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टीएमसी कार्यकर्ता खेला होबे की धुन पर जश्न मना रहे हैं.

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के 20वें राउंड की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी 56,388 मतों से आगे चल रहीं थीं, मतगणना के शुरूआत से ही ममता बनर्जी बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल पर बढ़त बनाए हुए नजर आ रही थीं. इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हारने वाली ममता को मुख्यमंत्री को पद बरकरार रखने के लिए भवानीपुर उपचुनाव जीतना था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है. जिसके बाद पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-victory-confirmed-bhawanipur-by-election/