Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ममता बनर्जी चुनी गईं विधायक दल की नेता, 5 मई को सीएम के रूप में लेंगी शपथ

ममता बनर्जी चुनी गईं विधायक दल की नेता, 5 मई को सीएम के रूप में लेंगी शपथ

0
910

पश्चिम बंगाल में 213 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुना गया है. ममता 5 मई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

नंदीग्राम में कड़ी टक्कर के बाद ममता बनर्जी को भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने 1900 वोटों से हरा दिया है. Mamta Banerjee CM Oath

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आज शाम 7 बजे ममता राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.

चुनाव आयोग के अधिकारी के जान का खतरा Mamta Banerjee CM Oath

विधायक दल का नेता चुनी जाने से पहले ममता ने कालीघाट स्थित अपने आवास पर नतीजों के एक दिन बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे एक व्यक्ति का SMS मिला, जिसमें नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी को लिखा कि अगर वह दोबारा काउंटिग की अनुमति देता है तो उसका जीवन खतरे में पड़ जाएगा. Mamta Banerjee CM Oath

चार घंटे तक सर्वर डाउन रहा, राज्यपाल ने भी मुझे बधाई दी. लेकिन उसके कुछ ही देर बाद अचानक सब कुछ बदल गया.

ममता ने चुनाव आयोग पर जमकर बोला हमला Mamta Banerjee CM Oath

इतना ही नहीं चुनावी नतीजे को लेकर ममता ने आगे कहा कि बीजेपी 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती, लेकिन चुनाव आयोग के योगदान से भाजपा को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई.

यह सिर्फ और सिर्फ चुनाव आयोग के योगदान से ही मुमकिन हुआ है.

जनता जो जनादेश दिया उसे स्वीकार करते हैं-बंगाल भाजपा प्रभारी Mamta Banerjee CM Oath

बंगाल में हार का सामना करने के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में जनता ने जो जनादेश दिया है उसे हम स्वीकार करते हैं.

हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. ममता जी को बधाई देते हुए विश्वास दिलाते हैं कि हम एक सक्षम विपक्ष की भूमिका में सदन में जहां भी आवश्यकता होगी, विकास में आपका सहयोग करेंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/union-minister-daughter-heart-attack-death/