Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसान आंदोलन का हमारा समर्थन, केंद्र सरकार वापस ले कृषि कानून: ममता बनर्जी

किसान आंदोलन का हमारा समर्थन, केंद्र सरकार वापस ले कृषि कानून: ममता बनर्जी

0
805

तीनों कृषि कानूनों का विरोध आज भी जारी है. किसान नेता आंदोलन को गति देने के लिए अब अलग-अलग राज्यों का दौरा कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कृषि कानूनों के विरोध का चेहरा बने किसान नेता राकेश टिकैत आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर आंदोलन को तेज बनाने की रणनीति पर चर्चा की. यह मुलाकात दोपहर 3 बजे हुई. Mamta Banerjee demands agricultural law back

किसान नेता ने की सीएम ममता से मुलाकात Mamta Banerjee demands agricultural law back

कोलकाता में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि और स्थानीय किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात किया. मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह किसान आंदोलन का समर्थन जैसी करती थी वैसे ही करती रहेंगी. इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. पश्चिम बंगाल को मॉडल स्टेट के रूप में काम करना चाहिए और यहां के किसानों को अधिक लाभ मिले हम यही चाहते हैं. Mamta Banerjee demands agricultural law back

ममता की मांग वापस हो तीनों कृषि कानून Mamta Banerjee demands agricultural law back

राकेश टिकैत से मुलाकात करने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसान आंदोलन का हम पूरा समर्थन कर रहे हैं. जब तक इनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम किसानों को समर्थन करने के लिए तैयार हैं. किसान आंदोलन 7 महीने से चल रहा है, जनवरी महीने से केंद्र सरकार ने इनसे बात नहीं की है. हमारी भी मांग है कि 3 कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. पिछले सात माह से किसान कानून को रद्द करने की मांग कर आंदोलन कर रहे हैं. जहां किसान कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं सरकार वार्ता कर कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है. अब तक प्रदर्शनकारी किसान और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन मुद्दा का कोई हल नहीं निकला है. Mamta Banerjee demands agricultural law back

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-partial-lockdown-relaxation-3/