Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- किसे फायदा पहुंचाने की कोशिश?

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- किसे फायदा पहुंचाने की कोशिश?

0
539

पश्चिम बंगाल, केरल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग के फैसले पर सवाल खड़ा किया है. Mamta Banerjee Election Commission charges

सीएम ममता ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर आठ चरणों में चुनाव किसको फायदा पहुंचाने के लिए रखा गया है. Mamta Banerjee Election Commission charges

इतना नहीं ममता ने कहा कि आयोग अन्य राज्यों की तरह एक राउंड में चुनाव क्यों नहीं करवाना चाहती.

तारीखों के ऐलान पर ममता ने खड़ा किया सवाल Mamta Banerjee Election Commission charges

चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद ममता ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि असम में सिर्फ एक चरण में चुनाव हो रहा है. लेकिन बंगाल में 8 चरणों में आयोग चुनाव करवाना चाहती है.

ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अन्य राज्यों में चुनावी प्रचार को खत्म कर बंगाल में जमकर मेहनत कर सकें. Mamta Banerjee Election Commission charges

इतना ही नहीं ममता ने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारों पर काम करने का भी आरोप लगाया.

भाजपा के इशारे पर आयोग कर रही है काम Mamta Banerjee Election Commission charges

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला.

ममता ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में ऐसे लोगों को हरगिज नहीं कामयाब होने देंगे जो हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लोगों का वोट बांट रहे हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी पकड़ जिन इलाकों में मजबूत हैं वहां पर आखिर एक ही जिले में 2 या उससे ज्यादा चरणों में वोटिंग क्यों हो रही है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी. एक अप्रैल को दूसरे चरण जबकि तीसरे चरण का 6 अप्रैल को मतदान होगा.

वहीं चौथे चरण का 10 अप्रैल, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान होगा. Mamta Banerjee Election Commission charges

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mla-election-commission-challenge/