बिहार के बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले जन संवाद नामक वर्चुअल रैली कर चुनावी शंखनाद का बिगुल बजा दी है. दिल्ली से अमित शाह ने ममता के गढ़ में चुनावी प्रचार का आगाज कर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ने की डर से आयुष्मान जैसी केंद्र की ढेर सारी योजना को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं कर रही.
पश्चिम बंगाल जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए कंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा शपथ लेने के एक मिनट बाद राज्य में आयुष्मान योजना को लागू कर दी जाएगी. रैली को संबोधित करते हुए शाह ने जमकर ममता पर हमला बोला उन्होंने कहा कि कि आप मैदान तय कर लो दो-दो हाथ हो जाए, लेकिन केंद्र की योजना को राज्य में लागू नहीं करना ये कैसी राजनीति?
अमित शाह ने कहा जब भी वर्चुअल रैली के नए पहल का अध्याय लिखा जाएगा बीजेपी इन रैलियों का जरुर उल्लेख किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने अम्फान तूफान में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.
शाह ने प्रवासी ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएए का विरोध करने की वजह से आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता आपको राजनीतिक शरणार्थी बना देगी. इस मौके पर प्रवासी मजदूरों के मामले को लेकर भी शाह ने हमला बोला उन्होंने कहा कि हमने प्रवासी मजदूरों के लिये जो ट्रेन चलाई उन्हें श्रमिक ट्रेन नाम दिया, लेकिन ममता बनर्जी ने इन ट्रेन को कोरोना एक्सप्रेस बोलकर मजदूरों का अपमान किया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/antibody-test-reveals-good-news/