Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल में राम के नाम पर घमासान, ममता बोलीं- हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम

बंगाल में राम के नाम पर घमासान, ममता बोलीं- हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम

0
422

Mamta Banerjee on BJP: 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के मौके पर विक्टोरिया मेमोरियल में ”जय श्रीराम” के नारों के बाद बंगाल की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने इसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बंगाल का अपमान बताया है और उन्होंने एक नया नारा तैयार किया है.

पश्चिम बंगाल के हुबली में आज एक रैली के दौरान ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने ‘हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम’ का नारा दिया. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जन्मदिवस के कार्यक्रम में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए जाने के बाद भाषण देने से इनकार कर दिया था

ममता ने कहा,

पीएम नरेंद्र मोदी के सामने मुझे चिढ़ाया गया. यदि उन्हें बंदूक दिखाई गई तो वह बंदूक का संदूक दिखा सकती हैं, लेकिन वह राजनीति में विश्वास करती हैं, बंदूक में नहीं.

टीएमसी के बागी नेताओं पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री (Mamta Banerjee) ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में जा रहे नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,

बीजेपी वाशिंग मशीन है. सम्मानित लोगों को हम अपनी पार्टी में लेंगे, चोरों को टीएमसी में नही लेंगे. मैं दूसरे दलों के सम्मानित लोगों को कहूंगी कि ट्रेन छोड़ने वाली है जल्दी जाओ. तुम लोगों को टीएमसी का टिकट नहीं मिलता इसीलिए बीजेपी जा रहे हो.

उन्होंने कहा, ”बंगाल कंगाल नहीं है, बीजेपी टीवी वालों को डराकर सिर्फ टीवी पर जीत रही है. बूथ कर्मी जो है, वही पार्टी के लिए सबसे अहम काम करते है. काम करने से ही नेता बनते है, पेड़ से अचानक गिरकर नेता नहीं बनते. पैसा देते हैं तो पैसा ले लीजिए, चिकेन और चावल खा लेना लेकिन वोट मत देना. बीजेपी अपने पार्टी आफिस में ही आग लगा रही है. बाहरी गुंडो को घुसने नही देंगे.”

सीएम ममता (Mamta Banerjee) ने कहा, ”नेताजी के लिए समारोह में नेताजी को ही असम्मान किया गया है, कुछ लोगों ने मुझे परेशान किया. मैं पहरेदार हूं. बीजेपी झूठे वीडियो बनाती है. करोड़ों रूपये खर्च करके फेक न्यूज़ बनाती है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें