Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ममता ने कहा पीएम मोदी ने बैठक में बुलाकर मुख्यमंत्रियों का किया अपमान

ममता ने कहा पीएम मोदी ने बैठक में बुलाकर मुख्यमंत्रियों का किया अपमान

0
1161

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है. दरअसल आज सुबह पीएम मोदी ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और उन राज्यों के 54 जिलों के कलेक्टरों से बातचीत किया. पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में पहली बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. लेकिन बैठक खत्म होने के बाद ममता ने पीएम मोदी पर मुख्यमंत्रियों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कुछ बोलने ही नहीं दिया गया. Mamta Banerjee PM Modi charges

बैठक में मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका नहीं दिया Mamta Banerjee PM Modi charges

बैठक खत्म होने के बाद ममता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यदि राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया. बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किए जाने के बावजूद बोलने नहीं दिया गया. यह संघीय ढांचे के लिए दुखद है.

पीएम मोदी ने 10 राज्यों के सीएम और जिलाधिकारियों के साथ की बात Mamta Banerjee PM Modi charges

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई किसी भी बैठक में अभी तक ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं. लेकिन आज होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लिया. Mamta Banerjee PM Modi charges

शहरों के बाद कोरोना की दूसरी लहर देश के ग्रामीण इलाकों में हाहाकार मचा रखा है. स्वास्थ सुविधा की कमी और लोगों में जागरुकता की कमी की वजह से बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और उन राज्यों के 54 जिलों के कलेक्टरों से बातचीत करेंगे. Mamta Banerjee PM Modi charges

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-partial-lockdown-waiver/