Gujarat Exclusive > राजनीति > क्या आपने सुना ममता बनर्जी का ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा’, मीम्स हुए वायरल

क्या आपने सुना ममता बनर्जी का ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा’, मीम्स हुए वायरल

0
407

Mamta Banerjee Video: बंगाल की राजनीति में उथल-पुथल चल रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में टूट का सिलसिला जारी है लेकिन इसको लेकर दीदी में कुछ खास चिंता देखने को नहीं मिल रही है. मंगलवार को मुर्शिदाबाद की रैली भी वह भाजपा पर खूब बरसीं. इस भाषण का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ममता बनर्जी ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा,’ कहती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मीम्स भी बना रहे हैं. इससे पहले ममता बनर्जी का सीएए के विरोध में ‘काका-छीछी’ नारा और बीजेपी चीफ को ‘चड्डा, नड्डा, फड्डा’ कहना वायरल हो गया था. Mamta Banerjee Video

यह भी पढ़ें: अगर बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा: अमित शाह

ममता इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं- ‘हम्बा हम्बा, रम्बा रम्बा, कम्बा कम्बा, डम्बा डम्बा, बम्बा बम्बा, बुम्बा बुम्बा.’ इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कुछ शरारती गाएं बीजेपी जॉइन करने के लिए पार्टी छोड़कर वैसे ही चली गईं जैसे मीर जाफर ने प्लासी के युद्ध में ब्रिटिशों का हाथ थाम लिया था. अब वो खूब शोर कर रहे हैं- ‘हम्बा हम्बा, रम्बा रम्बा, कम्बा कम्बा, डम्बा डम्बा, बम्बा बम्बा, बुम्बा बुम्बा. अच्छा है ये जितनी जल्दी पार्टी छोड़े उतना अच्छा.’ Mamta Banerjee Video

 

ममता के उस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. Mamta Banerjee Video

 

अमित शाह ने साधा ममता पर निशाना

बता दें कि बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. रैलियों का सिलसिला चल रहा है और वाद विवाद का दौर चल रहा है. Mamta Banerjee Video

चौथी परिवर्तन रैली गृहमंत्री अमित शाह ने कूचबिहार में शुरू की. इस मौके पर अमित शाह ने कूचबिहार के रासमेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी गुंडों की ताकत पर चुनाव में कामयाबी हासिल करती हैं. Mamta Banerjee Video

 

कूचबिहार में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि जय श्री राम बोलना माने गुनाह है. अरे ममता दीदी बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा. Mamta Banerjee Video

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें