Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, अब प्राइवेट डॉक्टरों को भी दिया जाएगा इंश्योरेंस वह भी डबल

ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, अब प्राइवेट डॉक्टरों को भी दिया जाएगा इंश्योरेंस वह भी डबल

0
369

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने उनकी बीमा राशि दोगुनी कर दी जो लगातार कोरोना के बीच काम कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना संकट में मदद करने वाले सभी लोगों के लिए बीमा कवरेज 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है. जिसमें निजी, सरकारी, परिवहन केंद्रों के कर्मचारी शामिल हैं जैसे कि डॉक्टर, नर्स, पुलिस एवं कूरियर सेवाएं हैं.

अपने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए इंश्योरेंस की घोषणा करके पश्चिम बंगाल ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया था. इसके बाद बंगाल ने इस सुविधा को प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मियों और सहयोगी कर्मचारियों और उनके परिवारों को भी देने का फैसला किया है.

सरकार ने फैसला किया है कि इस योजना में पुलिस कर्मियों को भी इस इंश्योरेंस कवर का फायदा मिलेगा. इस इंश्योरेंस को दोगुना कर 10 लाख रुपये कर दिए गए हैं और इसकी अवधि को भी बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया गया है.

कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए इन राज्यों को खत लिख चुकी हैं ममता

इससे पहले ममता बनर्जी ने गुरुवार को देश के 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर राज्य के उन श्रमिकों को सहायता पहुंचाने का आग्रह किया था, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद जगह-जगह फंस गए हैं. उनका यह पत्र महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश, केरल, दिल्ली, ओडिशा, कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों को मिला है. इसमें बनर्जी ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि बंगाल के मूल निवासी ऐसे कई श्रमिक आपके राज्य में भी फंसे हुए हैं. हमें उनके लिए आपात स्थिति में फोन आ रहे.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/israeli-pm-netanyahu-to-live-in-quarantine-after-ally-has-corona/