Gujarat Exclusive > राजनीति > चुनाव प्रचार पर लगे बैन के विरोध में ममता का धरना, तेज हुई सियासत

चुनाव प्रचार पर लगे बैन के विरोध में ममता का धरना, तेज हुई सियासत

0
338

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी बयानबाजी पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग सख्त रवैया अपना रहा है. Mamta election campaign ban

चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता पर 24 घंटे के लिए इलेक्शन कैंपेन पर रोक लगाया था. आयोग के इस फैसले के खिलाफ TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने शांतिपूर्वक धरना दिया.

मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष ममता ने आज 11.30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक धरना दिया. चुनाव आयोग के इस फैसले पर सियासत तेज हो गई है.

ममता पर लगे बैन की वजह से तेज हुई सियासत Mamta election campaign ban

ममता के इलेक्शन कैंपेन पर रोक लगाने के मामले को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं तेजस्वी ने आयोग को भाजपा का गुलाम तक करार दिया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग का यह फैसला असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. चुनाव आयोग अब BJP आयोग रह गया है. Mamta election campaign ban

आयोग सत्ता के लोगों की गुलामी कर रहा है. वह बीजेपी के सेल की तरह काम कर रहा है.

भाजपा ने किया पलटवार Mamta election campaign ban

चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के मामले पर भाजपा ने पलटवार किया है.

बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वह चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं. EVM को लूटने के लिए बोल रहे हैं.

केंद्रीय बलों पर हमला कराया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी ममता बनर्जी की है. वह आयोग का निर्णय न मानकर आंदोलन कर रही हैं. एक CM को यह शोभा नहीं देता. Mamta election campaign ban

गौरतलब है कि कल शाम निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक किसी भी तरह के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

आयोग ने ममता के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान की वजह से इलेक्शन कैंपने पर रोक लगा दिया था.

फैसला सामने आने पर ममता ने चुनाव आयोग के फैसले को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कर दिया था. Mamta election campaign ban

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-lashed-out-at-tmc/