Gujarat Exclusive > राजनीति > मोदी सरकार ने 6 माह कुछ नहीं किया, मंत्री सत्ता हथियाने के लिए रोजाना बंगाल आए: ममता बनर्जी

मोदी सरकार ने 6 माह कुछ नहीं किया, मंत्री सत्ता हथियाने के लिए रोजाना बंगाल आए: ममता बनर्जी

0
969

बंगाल की सत्ता तीसरी बार संभालने वाली ममता बनर्जी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोरोना महामारी के बीच ममता ने मोदी सरकार पर बीते 6 माह कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं ममता ने कहा कि बंगाल की सत्ता हथियाने के लिए मोदी और उनके मंत्री हर दिन बंगाल का दौरा कर रहे थे. Mamta Modi government attacked

मोदी सरकार पर जमकर बरसीं ममता Mamta Modi government attacked

बंगाल की सत्ता संभालने के बाद पहली बार विधानसभा पहुंची ममदा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए रोजाना दौरा किया. इसलिए केंद्र सरकार ने पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया. Mamta Modi government attacked

टीकाकरण के लिए समान नीति बनाने की मांग

इतना ही नहीं ममता ने टीकाकरण को लेकर भी कहा कि समान नीति बनानी चाहिए और राज्यों को मुफ्त में टीका दिया जाना चाहिए. मुफ्त टीका देने की मांग को लेकर ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट में दाखिल हलफनामे में उल्लेख किया है कि वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों से मोलभाव करना गलत है. अगर राज्यों को वैक्सीन के लिए धन आवंटित करने के लिए दबाव डाला जाएगा तो राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. Mamta Modi government attacked

केंद्र पर लगाया बंगाल के साथ भेदभाव का आरोप Mamta Modi government attacked

इतना नहीं सदन में एक बार फिर से ममता ने मोदी सरकार पर बंगाल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. ममता ने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद होने वाली हिंसा के मामले की जांच के लिए केंद्रीय टीम को भेजा गया वह भी शपथ ग्रहण के 24 घंटों के भीतर, आखिर मोदी सरकार बंगाल से इतने भेदभाव क्यों कर रही है. ममता ने कहा कि भाजपा बंगाल में मिलने वाले जनादेश को मानने के लिए नहीं. Mamta Modi government attacked

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-corona-vaccine-deficiency/