Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संकट के बीच बंगाल में तबादलों का दौर जारी, ममता ने स्वास्थ्य सचिव को हटाया

कोरोना संकट के बीच बंगाल में तबादलों का दौर जारी, ममता ने स्वास्थ्य सचिव को हटाया

0
736

एक तरफ पूरे देश में कोरोना संकट कुछ राज्यों के लिए समस्याओं का घर बन गया है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में अलग तरह का ही हंगामा देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना आंकड़ों को लेकर हंगामे के बीच स्वास्थ्य विभाग में अपने सर्वोच्च रैंक वाले आईएएस अफसर का तबादला कर दिया है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग में किया है और नारायण स्वरूप निगम को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. महामारी के पिछले तीन हफ्तों के दौरान यह आईएएस अधिकारियों का तीसरा फेरबदल है.

कुमार से पहले, प्रमुख सचिव, खाद्य और आपूर्ति मनोज अग्रवाल, सुब्रत गुप्ता, प्रमुख सचिव, शहरी विकास और नगरपालिका मामलों को उनके संबंधित विभागों से हटाया गया. उसी अवधि में दो जिला मजिस्ट्रेट भी स्थानांतरित किए गए. पिछले साल दिसंबर में संघमित्रा घोष को हटा कर कुमार को स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया था.

राज्य में 11 मई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार परिवहन सचिव निगम को कुमार की जगह पर लाया गया है. वहीं, प्रभात कुमार मिश्रा को परिवहन विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके पास जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग तथा लघु सिंचाई त्वरित विकास निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में अब तक संक्रमण से 190 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि राज्य में सोमवार तक संक्रमण के 1,939 मामले हैं.

कोरोना संकट में सांप्रदायिक तनाव पैदा नहीं होने दूंगी

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममती बनर्जी ने अपने विरोधियों को एक बार फिर से अपने तेवर से रु-बरु कराया है. ममता ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है. उन्होंने कहा कि ये बात मैंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान भी कही थी, यदि कुछ लोग सोचते हैं कि कोरोना के दौरान वे साम्प्रदायिक तनाव पैदा करेंगे तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगी.

ममता बनर्जी ने अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा,” मेरे साथ राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए पर्याप्त समय है, थोड़ा धैर्य रखिए, चुनाव अभी भी दूर है.” ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम पीएम के साथ मीटिंग करते हैं तो हमें उम्मीद रहती है कि कुछ मिलेगा, लेकिन हमें हमेशा निराशा हाथ लगती है, केंद्र पर हमारा 52000 करोड़ रुपया बकाया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-the-train-service-now-air-travel-will-also-start/