Gujarat Exclusive > राजनीति > हम 2021 के चुनाव में बीजेपी को बंगाल से बाहर फेंक देंगे: ममता बनर्जी

हम 2021 के चुनाव में बीजेपी को बंगाल से बाहर फेंक देंगे: ममता बनर्जी

0
1578

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आज शहीद दिवस मना रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए. तृणमूल कांग्रेस की रैली में आज केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम ममता ने कहा कि 2021 के चुनाव में एकबार फिर हमारी सरकार बनेगी.

शहीद दिवस के मौके पर पार्टी पहली बार डिजिटल रैली का आयोजन कर रही है. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा,” हम 2021 के चुनाव में बीजेपी को बंगाल से बाहर फेंक देंगे.त्रिमूल कांग्रेस एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी. अगला चुनाव राज्य और देश को एक नया दिशा देगी.”

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि आज देशभर में भय के राज के कारण लोग अपनी बात रखने में असमर्थ हैं. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर पश्चिम बंगाल के लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. वे हत्या की बात करते हैं.

उत्तर प्रदेश में हालत खराब

बंगाल की मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हालात खराब हैं. यूपी के लोग पुलिस में शिकायत तक करने से डरते हैं. एक घटना में कई पुलिस वाले मारे जाते हैं. ममता बनर्जी ने आगे कहा,” अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुए सभी लोगों को सरकारी सहायता मिलेगी, हमारे खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.”

बाहर के लोग बंगाल में सरकार नहीं चलाएंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ”बंगाल के लोग राज्य को चलाएंगे, न कि बाहर के लोग. केंद्र सरकार यह कहते हुए बंगाल के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है कि हर दिन यहां हिंसा होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बारे में क्या, जहां ‘जंगल राज’ है.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/us-ban-11-chinese-companies/