Gujarat Exclusive > राजनीति > ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही हैं ममता बनर्जी, तीनों सीटों पर टीएमसी आगे

ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही हैं ममता बनर्जी, तीनों सीटों पर टीएमसी आगे

0
999

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. इस सीट पर ममता बनर्जी की किस्मत दांव पर है. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना जरूरी है. ममता के खिलाफ भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. मिल रही जानकारी के अनुसार भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के 11वें राउंड की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 34,000 मतों से आगे चल रही हैं.

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के 11वें राउंड की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंबे मार्जिन से आगे चल रही हैं. इसके मद्देनज़र टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मना रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार तीनों सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

इस साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार गईं थीं. भवानीपुर उपचुनाव में ममता एक बार फिर मैदान में हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए उन्हें यह चुनाव जीतना होगा. अगर ममता इस चुनाव में जीत जाती हैं, तो वह मुख्यमंत्री होंगी, लेकिन अगर वह हार जाती हैं, तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है. लेकिन अभी तक जिस तरीके से वह बढ़त बनाए हुए हैं उसे देखकर उनकी जीत पक्की मानी जा रही है.

57 फीसदी से ज्यादा हुआ था मतदान

इन तीनों सीटों पर 30 सितंबर को हुए उपचुनाव में वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, समशेरगंज में सबसे ज्यादा 79.92% और जंगीपुर में 77.63 फीसदी मतदान हुआ. जबकि भवानीपुर सीट पर केवल 57.09% वोट पड़े थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-pm-modi-mother-vote/