Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद की माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली महिला तैराक बनीं

अहमदाबाद की माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली महिला तैराक बनीं

0
583

अहमदाबाद: गुजरात की मशहूर अंतरराष्ट्रीय तैराक 21 वर्षीय माना पटेल ने पूरे देश में गुजरात का गौरव बढ़ाया है. माना आगामी टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. अहमदाबाद की रहने वाली माना पटेल जापान ओलंपिक में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में हिस्सा लेंगी. जहां वह देश का नाम रोशन करेंगी. माना पटेल ने इससे पहले 2015 ओलंपिक में रजत पदक जीता था. माना पटेल ने तैराकी के क्षेत्र में अब तक एक स्वर्ण और चार रजत पदक जीत चुकी हैं. Mana Patel qualifies for Tokyo Olympics

माना पटेल ने गुजरात का नाम किया रोशन Mana Patel qualifies for Tokyo Olympics

माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं. इसके अलावा वह इस खेल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरे भारतीय बन गई हैं. भारत की बैकस्ट्रोक तैराक माना पटेल ने भारतीय महिलाओं के स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट कर माना पटेल की इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर माना पटेल को इस कामयाबी पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “बैकस्ट्रोक तैराक माना पटेल #Tokyo2020 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली महिला और तीसरी भारतीय तैराक बन गई हैं. मैं माना को बधाई देता हूं, जिन्होंने यूनिवर्सलिटी कोटा के जरिए क्वालिफाई किया. बहुत बढ़िया.” Mana Patel qualifies for Tokyo Olympics

सीएम रूपाणी ने ट्वीट कर दी बधाई

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर अहमदाबाद की माना पटेल को क्वालिफाई करने पर बधाई दी है. सीएम रूपाणी ने ट्वीट कर लिखा “गुजरात की अंतरराष्ट्रीय तैराक माना पटेल को टोक्यो में होने वाले युनिवर्सिटी प्लेसेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं. माना पटेल ओलंपिक युनिवर्सिटी प्लेसेज के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला स्वीमर हैं. Mana Patel qualifies for Tokyo Olympics

21 वर्षीय माना पटेल अब तक तैराकी में 80 से अधिक पदक जीत चुकी हैं. माना पटेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 मेडल, राज्य स्तर पर 82 और राष्ट्रीय स्तर पर 72 पदक जीते हैं. Mana Patel qualifies for Tokyo Olympics

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-masks-fine-amount/