Gujarat Exclusive > यूथ > मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
756

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्टअटैक से निधन हो गया है. परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज कौशल को सुबह घर में ही दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. परिजन को उन्हें अस्पताल तक ले जाने का मौका भी नहीं मिला. राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड में शोक का माहौल छा गया है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस राज कौशल को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. Mandira Bedi husband passes away

राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन Mandira Bedi husband passes away

पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूस राज कौशल से मंदिरा बेदी साल 1999 में शादी की थी. मंदिरा और राज का एक बेटा भी है. पिछले साल मंदिरा बेदी ने एक 4 साल की बच्ची को भी गोद लिया था. मिल रही जानकारी के अनुसार अभी बीते दिनों फादर्स डे के मौके पर राज ने दोनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था. राज को उस वक्त अंदाजा भी नहीं होगा कि उनका ये आखिरी फादर्स डे होगा. Mandira Bedi husband passes away

कौन थे राज कौशल?

राज कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर कापीराइटर से शुरू किया था. लेकिन उसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा था. एंथनी कौन है, शादी का लड्डू, प्यार में कभी कभी जैसी फिल्मों को राज ने डायरेक्ट की थी. इसके अलावा माई ब्रदर निखिल, शादी का लड्डू और प्यार में कभी-कभी को प्रोड्यूस भी किया है. Mandira Bedi husband passes away

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/moderna-corona-vaccine-india/