Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के मणिनगर पुलिस स्टेशन में युवती ने दर्ज कराई बलात्कार की शिकायत

अहमदाबाद के मणिनगर पुलिस स्टेशन में युवती ने दर्ज कराई बलात्कार की शिकायत

0
307

अहमदाबाद शहर के मणिनगर इलाके में रहने वाली एक युवती ने मणिनगर थाने में दुराचार की शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा पीड़िता ने शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी ने उससे 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.

शादीशुदा होने के बावजूद युवक ने बताया अविवाहित

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के मणिनगर की रहने वाली एक युवती को उसके प्रेमी ने पहले शादी का लालच दिया जिसके बाद आरोपी प्रेमी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा प्रेमी ने रुपये की मांग करते हुए 4 लाख रुपया ठग लिया. पीड़िता ने मणिनगर पुलिस को बताया कि युवक शादीशुदा होने के बावजूद अविवाहित होने का दावा कर उसे प्रेम जाल में फंसाया था, और उसके बाद पैसे की मांग की थी.

युवती की शिकायत के आधार पर मणिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर महेंद्र राजपूत नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/4-pakistani-fishermen-arrested-in-kutch-haraminala/